तबलीगी मरीजों की स्टाफ से बदतमीजी पर यूपी सरकार ने लगाया NSA


unnao gangrape demand for resignation of yogi adityanath in political corridors

 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेडिकल स्टाफ से अभद्र व्यवहार करने के लिए तबलीगी जमात के मरीजों पर एनएसए के तहत कार्रवाई करने का आदेश दिया है. आरोप है कि गाजियाबाद के जिला अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती जमात के लोगों ने क्वारंटाइन के दौरान यहां के मेडिकल स्टाफ के साथ बुरा व्यवहार किया.

गाजियाबाद में हुई इस घटना का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा, ‘वो नियमों का पालन नहीं करेंगे, वो व्यवस्था को नहीं मानेंगे, वो मानवता के दुश्मन हैं, इन्होंने जो भी महिला स्वास्थ्य कर्मियों के साथ किया वो जघन्य अपराध है. हम उनपर एनएसए लगा रहे हैं.’

पुलिस पर हमला करने वालों पर भी आदित्यनाथ ने एनएसए लगाने की चेतावनी दी.

इससे पहले जिला अस्पताल की नर्सों और मेडिकल स्टाफ ने चीफ मेडिकल सुपरीटेंडेंट को लिखे पत्र में कहा था कि वे लोग दवाइयां नहीं ले रहे हैं और स्टाफ के साथ बुरा व्यवहार कर रहे हैं. स्टाफ का आरोप के कि सोशल डिस्टैंसिंग के निर्देशों का भी इन लोगों ने उल्लंघन किया. इस मामले में छह लोगों के खिलाफ जांच जारी है.

ये छह लोग निजामुद्दीन मरकज में बीते महीने हुए कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इन लोगों को प्रशासन ने ट्रैक करके ढूंढ निकाला और क्वारंटाइन किया.

जमात से जुड़े 400 लोग अब तक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें से 15 की मौत भी हुई है.

इससे पहले मुख्यमंत्री ने वीजा नियमों का उल्लंघन करने वाले तबलीगी जमात के सदस्यो पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया था.


Big News