जल्द बताऊंगा राज्य सभा क्यों जा रहा हूं: पूर्व CJI गोगोई


will reveal soon why I am going to rajya sabha says ex cji

 

केंद्र सरकार द्वारा राज्य सभा के लिए मनोनीत किए जाने के एक दिन के बाद सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि वे जल्द ही बताएंगे कि उन्होंने यह क्यों स्वीकार किया.

उन्होंने कहा, ‘मैं शायद कल दिल्ली जाऊंगा. पहले मुझे शपथ ले लेने दीजिए उसके बाद मैं मीडिया को तसल्ली से बताऊंगा कि आखिर मैंने राज्य सभा क्यों जा रहा हूं.’

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस 17 नवंबर 2019 को अपने पद से रिटायर हुए थे. रिटायरमेंट के चार महीनों के बाद उन्हें राज्य सभा के लिए मनोनीत किया गया है. सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस के तौर पर अपने कार्यकाल में उनके ऊपर सुप्रीम कोर्ट की एक महिला कर्मचारी द्वारा यौन शोषण का आरोप लगाया गया था. बाद में सुप्रीम कोर्ट के इन हॉउस पैनल ने इस मामले में उन्हें क्लीन चिट दे दी थी.

जस्टिस रंजन गोगोई राज्यसभा जाने वाले सुप्रीम कोर्ट के दूसरे चीफ जस्टिस होंगे. उनसे पहले सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस रंगनाथ मिश्रा 1998 में कांग्रेस की टिकट पर राज्यसभा गए थे.


ताज़ा ख़बरें