क्या पाकिस्तानी एफ-16 विमान गिराने का दावा गलत है?


none of pakistan's f-16 aircraft missing, american officials

  ट्विटर

अमेरिकी मैगजीन फॉरेन पॉलिसी ने अमेरिकी रक्षा अधिकारियों के हवाले से कहा है कि भारत का पाकिस्तानी एफ-16 विमान गिराने का दावा गलत है. खबर के मुताबिक पाकिस्तान के पास सभी एफ-16 विमान मौजूद हैं.

इस रिपोर्ट के बाद भारतीय वायु सेना का दावा गलत साबित हो सकता है. वायु सेना ने दावा किया था कि पाकिस्तानी सेना के साथ झड़प के दौरान कमांडर अभिनंदन ने एक एफ-16 विमान को मार गिराया था. इसके बाद पाकिस्तानी मिसाइल ने उनके विमान को ध्वस्त किया. इस घटना में अभिनंदन पाकिस्तान की गिरफ्त में आ गए, जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया.

रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा हो सकता है कि झड़प के दौरान अभिनंदन ने निशाना लॉक किया हो, इसके बाद उन्हें लगा हो कि टारगेट हिट हो गया. लेकिन असल में ऐसा हुआ नहीं है. क्योंकि अमेरिकी अधिकारियों ने गिनती के दौरान पाया है कि पाकिस्तान के सभी एफ-16 विमान सुरक्षित हैं.

इसके बाद अमेरिकी अधिकारियों ने भारतीय दावे पर संदेह जताया और कहा कि भारतीय दावा अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को गुमराह करने की कोशिश हो सकता है.

बीती 14 फरवरी को भारतीय सुरक्षा बलों पर हुए हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे. इस घटना के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव इस हद तक पहुंच गया था कि युद्ध जैसे हालात नजर आने लगे थे. भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक करने का दावा किया था. बदले में पाकिस्तानी सेना ने भी भारतीय क्षेत्र घुसने का दावा किया था.

इस पूरे घटनाक्रम में दोनों देशों की सरकारों पर राजनीतिक फायदा उठाने का आरोप लगा था. भारत में नरेंद्र मोदी सरकार ने इस दौरान अपने राजनीतिक हित साधने की कोशिश की. उधर इमरान खान पर भी राजनीति करने के आरोप लगे.

एमआईटी में राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर विपिन नारंग कहते हैं कि जिस तरह से चीजें सामने आ रही हैं वो भारत के लिए ठीक नहीं हैं.

उन्होंने कहा, “ऐसा लगता है कि भारत पाकिस्तान पर उचित कार्रवाई करने में असफल रहा है, बदले में कार्रवाई के दौरान अपना ही एक विमान और एक हेलीकॉप्टर खो बैठा.”

खबरों के मुताबिक पाकिस्तान ने अमेरिकी अधिकारियों को एफ-16 विमान की गिनती के लिए बुलाया था. ऐसा पाकिस्तान के अमेरिका के साथ रक्षा सौदे के नियमों के मुताबिक हुआ था.

अमेरिकी रक्षा अधिकारियों ने बताया कि तनाव के चलते पाकिस्तान ने अलग-अलग स्थानों पर एफ-16 विमान रखे थे, जिस वजह से इनकी गिनती में देर लगी. लेकिन अब गिनती पूरी हो चुकी है और सभी एयरक्रॉफ्ट मौजूद हैं.


देश