अफगानिस्तान में हवाई हमलों में बच्चों समेत 21 नागरिकों की मौत
अफगानिस्तान के दक्षिणी हेलमंद प्रांत में हवाई हमलों में महिलाओं और बच्चों समेत 21 नागरिकों की मौत हो गई है.
हेलमंद प्रांत से सांसद मोहम्मद हाशिम अल्कोजई ने बताया कि एक हमले में 13 नागरिकों और दूसरे हमले में आठ नागरिकों की मौत हो गई. दोनों हवाई हमले संगिन जिले में आठ फरवरी देर रात उस समय किए गए जब नाटो के समर्थन वाले अफगान बलों और तालिबान के बीच तीव्र मुठभेड़ चल रही थी.
अल्कोजई ने बताया कि हवाई हमलों में कम से कम पांच अन्य लोग घायल हो गए.
प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता उमर ज्वाक ने बताया कि आतंकवादियों ने एक असैन्य इलाके से अफगान बलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी. उन्होंने हवाई हमलों में नागरिकों के मारे जाने की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि जांच शुरू कर दी गई है.