तमिलनाडु में AIADMK के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेगी बीजेपी
एआईएडीएमके और बीजेपी के बीच लोकसभा चुनाव के लिए समझौता हो गया है. तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री और एआईएडीएमके नेता ओ पन्नीरसेल्वम ने कहा कि एआईएडीएमके और बीजेपी गठबंधन में बीजेपी पांच सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने बीजेपी और एआईएडीएमके को ‘मेगा’ और जिताऊ गठबंधन बताया है. तमिलनाडु में कुल 39 लोकसभा सीटें हैं.
बीजेपी-एआईएडीएमके के गठबंधन में पत्तली मक्कल कात्ची (पीएमके) भी शामिल है. एआईएडीएमके के नेता ओ पन्नीरसेल्वम ने कहा, “आने वाले लोकसभा चुनाव में सात सीटें पीएमके को दी जाएंगी. इसके अलावा हम विधानसभा की 21 खाली सीटों पर भी चुनाव लड़ेंगे और पीएमके हमें समर्थन देगी.”
2014 लोकसभा चुनाव में एआईएडीएमके ने तमिलनाडु में 39 में से 37 सीटें जीती थीं. वहीं विपक्षी दल डीएमके को एक भी सीट नहीं मिली थी. इस बार चुनाव में डीएमके कांग्रेस से गठबंधन कर रहा है. इनमें कई छोटे दल भी शामिल हैं.