लेबनान ने विरोध प्रदर्शन के पांचवें दिन आर्थिक सुधारों की घोषणा की
लेबनान में लगातार विरोध प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री साद हरीरी ने 21 अक्टूबर को कहा कि मंत्रिमंडल ने आर्थिक सुधारों को मंजूरी दे दी है और 2020 के बजट पर सहमति बन गई है.
मंत्रिमंडल की बैठक के बाद प्रधानमंत्री ने टेलीविजन के जरिए संबोधन में कहा कि महज प्रर्दशन को शांत करने के प्रयासों के लिए उपाय नहीं किए गए हैं.
उन्होंने कहा, ”इन फैसलों को महज संतुलन बनाने के लिए तैयार नहीं किया गया है.आक्रोश प्रकट करने से रोकने के लिए नहीं कह रहे हैं.”
प्रधानमंत्री ने कहा, ”आपकी मुहिम के बाद ये फैसले किए गए जो आप देख रहे हैं.”करों में वृद्धि को लेकर पांच दिन पहले शुरू हुआ प्रदर्शन इतना फैल गया कि लेबनान का समूचा राजनीतिक नेतृत्व संकट में घिर गया.
हरीरी ने कहा कि वह जल्द चुनाव कराने के प्रदर्शनकारियों के आह्वान का समर्थन करते हैं.
उन्होंने कहा, ”हमने आपको सुना है.अगर आपने जल्द संसदीय चुनाव कराने की मांग की है तो आपकी आवाज से ही इसका फैसला होगा. मैं साद हरीरी इस मांग पर आपके साथ हूं.”
पिछले साल लेबनान में नौ साल में पहला संसदीय चुनाव हुआ था. कई मुद्दों पर विधायिका के बंटे होने के कारण लगातार इसका कार्यकाल बढ़ाया गया था.