अमर्त्य सेन को मिला ऑक्सफोर्ड का प्रतिष्ठित बोडले मैडल


London School of Economics announces Amartya Sen Chair

 

नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन को ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से जुड़े प्रतिष्ठित बोडले मैडल ने सम्मानित किया गया है.  85 वर्षीय सेन को विश्वविद्यालय के कुलपति लार्ड पैटन ऑफ बर्न्स और बोडले के लाइब्रेरियन रिचर्ड ओवनडेन से यह मैडल प्रदान किया.

बोडले मैडल ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठित बोडेल लाइब्रेरी के संस्थापक थॉमस बोडले की याद में दिया जाता है. लाइब्रेरी की ओर से यह पुरस्कार साहित्य, विज्ञान, संस्कृति और संचार में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया जाता है.

सेन के अलावा इस साल साहित्य के नोबेल पुरस्कार विजेता और मशहूर ब्रिटिश उपन्यासकार  काजुओ इशिगुरो को भी इस मैडल से सम्मानित किया गया है.

इससे पहले यह सम्मान भौतिकशास्त्री स्टीफन हॉकिंग, वर्ल्ड वाइड वेब के जनक टिम बर्न्स ली जैसे मशहूर लोगों को मिल चुका है.


ताज़ा ख़बरें