अमित शाह ने लिया यू टर्न, कहा NRC पर कोई चर्चा नहीं हुई


amit shah takes u turn on nrc

 

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि देशव्यापी एनआरसी को लेकर अभी कोई चर्चा नहीं की गई है. अमित शाह ने यह बात न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में कही. अमित शाह का यह बयान तब आया है जब 22 दिसंबर को दिल्ली में एक रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि उनकी सरकार ने अब तक किसी देशव्यापी एनआरसी पर चर्चा नहीं की.

अमित शाह ने कहा, ‘देशव्यापी एनआरसी पर कोई बहस करने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसके ऊपर कोई चर्चा नहीं हुई. प्रधानमंत्री मोदी सही थे. इसे लेकर अभी तक ना तो कैबिनेट और ना ही संसद में कोई चर्चा हुई है.’

अमित शाह के इस बयान को यू-टर्न के रूप में देखा जा रहा है क्योंकि इससे पहले वे कई बार पूरे देश में एनआरसी कराने की बात कर चुके हैं. गृह मंत्री ने यह भी स्वीकार किया कि नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर सरकार की तरफ से जनता को सही से संदेश नहीं भेजा गया है.

उन्होंने कहा, ‘शायद ढंग से संदेश नहीं भेजा गया है, मुझे ये स्वीकार करने में कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन आप संसद में दिए गए मेरे भाषण को देख सकते हैं. मैंने साफ-साफ कहा है कि NPR से किसी की नागरिकता पर कोई असर नहीं पड़ेगा.’


ताज़ा ख़बरें