आखिरकार AIADMK और DMDK में बनी सहमति


Finally AIADMK seals poll deal with DMDK

 

आखिरकार लम्बी जद्दोजहद और बातचीत के बाद तमिलनाडु में सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक ने रविवार को अभिनेता से नेता बने विजयकांत की पार्टी डीएमडीके के साथ चुनावी समझौते को अंतिम रूप दे दिया.  अन्नाद्रमुक उसे तमिलनाडु में लोकसभा की चार सीटें देने पर सहमत हो गई.

दोनों दलों के शीर्ष नेतृत्व के बीच समझौते पर हस्ताक्षर यहां तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी और उप मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम तथा विजयकांत और डीएमडीके कोषाध्यक्ष एवं उनकी पत्नी प्रेमलता की मौजूदगी में किया गया.

अन्नाद्रमुक के संयोजक पनीरसेल्वम ने कहा कि यह एक प्रतिबद्ध गठबंधन है.

प्रेमलता ने 18 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव और स्थानीय निकाय चुनाव में भी अन्नाद्रमुक को अपनी पार्टी के समर्थन की प्रतिबद्धता जतायी जो मई में होने की संभावना है.

अन्नाद्रमुक ने भाजपा और पीएमके और कुछ अन्य छोटे दलों के साथ लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे को पहले ही अंतिम रूप दे दिया है.

अन्नाद्रमुक ने राज्य में पीएमके को सात सीटें, भाजपा को पांच सीटें और पुडुचेरी सीट एआईएनआरसी को दी है.


Big News