आश्वासन के बाद ओएफबी के असैन्य कर्मियों ने हड़ताल वापस ली


After the assurance, the civilian personnel of OFB withdrew the strike

 

आयुध निर्माणी बोर्ड (ओएफबी) के असैन्य कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करने वाले संघों ने केंद्र की निगमीकरण योजनाओं के खिलाफ जारी एक महीने की हड़ताल को खत्म कर दिया है.

ओएफबी की 41 फैक्ट्रियों के असैन्य कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करने वाले तीन मान्यता प्राप्त संघों ने एक संयुक्त बयान में कहा कि उन्होंने अपनी हड़ताल 26 अगस्त से ‘स्थगित’ करने का फैसला किया है.

भारतीय रक्षा कर्मचारी संघ, भारतीय राष्ट्रीय रक्षा श्रमिक संघ और भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ की ओर से जारी संयुक्त बयान में दावा किया गया है कि सरकार ने उन्हें आश्वस्त किया है कि आयुध फैक्ट्रियों का निगमीकरण करने को लेकर कोई अंतिम फैसला नहीं किया गया है.

जटिल हथियारों और टैंक तथा तोपों से लेकर विशिष्ट वाहन और गोला बारुद बनाने वाली आयुध फैक्ट्रियों में रक्षा उत्पादन 20 अगस्त से प्रभावित है. तब से 82,000 कर्मचारी आयुध निर्माणी बोर्ड के निगमीकरण की केंद्र की योजना के विरोध में हड़ताल पर हैं.


ताज़ा ख़बरें