हार्दिक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज से बाहर


Hardik Pandya will not play in T20 against Australia

  twitter.com/hardikpandya7

भारतीय आलराउंडर हार्दिक पंड्या ‘कमर में जकड़न’ के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टी-20 और वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह टीम में रविंद्र जडेजा को शामिल किया गया है. इससे पहले एक टीवी शो पर महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर पंड्या पर अस्थाई निलंबन लगाया गया था. हालांकि उन्होंने बाद में न्यूजीलैंड में सीमित ओवरों की सीरीज में हिस्सा लिया था. इसी शो में हिस्सा लेने वाले बल्लेबाज के एल राहुल पर लगा अंतरिम निलंबन भी हटा दिया गया है. बीसीसीआई ने बयान में कहा, ‘‘बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने इस ऑलराउंडर को आराम देने का फैसला किया है और वह बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में कमर की परेशानी के लिए रिहैबिलिटेशन से गुजरेंगे. पंड्या अगले हफ्ते से इस प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में अब 14 सदस्य हैं. रविंद्र जडेजा पांच एकदिवसीय मैचों में हार्दिक पंड्या की जगह लेंगे.’’ पंड्या और राहुल को अपने विवादित बयानों के लिए अब भी जांच का सामना करना पड़ सकता है. पंड्या की गैर मौजूदगी में जडेजा को मई-जुलाई में ब्रिटेन में होने वाले विश्व कप की टीम में जगह बनाने की दावेदारी पेश करने का एक और मौका मिलेगा. भारत दो टी-20 और पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगा. पहला टी-20 24 जनवरी को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा जबकि दूसरा टी-20 बेंगलुरू में 27 फरवरी को होगा. पांच एकदिवसीय मैच हैदराबाद (दो मार्च), नागपुर (पांच मार्च), रांची (आठ मार्च), मोहाली (10 मार्च) और नयी दिल्ली (13 मार्च) में खेले जाएंगे.


ताज़ा ख़बरें