कश्मीर में शांतिपूर्ण रही ईद उल अजहा की नमाज: पुलिस


eid ul azha prayers peaceful in valley says police

 

कश्मीर घाटी में सुबह सभी मस्जिदों में ईद उल अजहा की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से अदा की गई. इस दौरान कहीं से हिंसा की कोई खबर नहीं है. पुलिस ने यह जानकारी दी.

विशेष राज्य का दर्जा हटाए जाने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर में ईद उल अजहा का त्योहार मनाया जा रहा. इस दौरान लगातार सातवें दिन घाटी में संचार के सभी संसाधन ठप रहे. अधिकारियों का कहना है कि त्योहार के मौके पर इनके दोबारा से चालू होने की संभावना नहीं है.

अधिकारियों ने ईद उल अजहा की पूर्वसंध्या को कहा था कि लोगों को उनके घरों के नजदीक वाली मस्जिदों में जाने और नमाज पढ़ने की छूट होगी.

एक अधिकारी ने बताया कि घाटी में हालांकि लोगों के बड़ी संख्या में एक स्थान पर एकत्रित होने पर रोक है.

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ट्वीट किया,‘‘घाटी के अनेक हिस्सों में ईद की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई. अभी तक किसी अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं है.’’

ईद उल अजहा की पूर्वसंध्या में घाटी में प्रतिबंधों में थोड़ी छूट दी गई थी, ताकि लोग त्योहार के लिए खरीदारी कर सकें.

गौरलतब है कि जम्मू-कश्मीर को विशेषदर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को केन्द्र सरकार द्वारा समाप्त किए जाने के बाद से घाटी में प्रतिबंध लगे हुए हैं, जिससे जनजीवन प्रभावित है.


ताज़ा ख़बरें