गुर्जरों के आरक्षण आंदोलन के चलते रेल सेवा बाधित


Rail service blocked due to Gujjars reservation movement

 

राजस्थान में गुर्जरों के आरक्षण आंदोलन का असर रेल सेवाओं पर भी पड़ा है. आंदोलनकारी दिल्ली-मुंबई रेल पटरियों पर बैठे हैं; जिससे कई प्रमुख ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं कई ट्रेनों के मार्गों में बदलाव किया गया है.

उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि आंदोलन के कारण उदयपुर से हजरत निजामुद्दीन के बीच चलने वाली ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं इसी खंड में सात ट्रेनों के मार्गों में बदलाव किया गया है और दो ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है.

आंदोलनकारियों और सरकारी प्रतिनिधिमंडल में हुई बातचीत में कोई नतीजा निकल कर नहीं
आया.

धौलपुर में गुर्जर और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प की खबर है. आंदोलनकारियों ने पुलिस की तीन गाड़ियों में आग लगा दी है. गुर्जर आंदोलनकारियों की ओर से किए गए पथराव में चार जवानों को चोटें आईं हैं.

गुर्जर पांच प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर आठ नवंबर की शाम से सवाईमाधोपुर के मलारना डूंगर में रेल पटरी पर बैठे हैं. गुर्जर समाज सरकारी नौकरियों और शिक्षण संस्‍थानों में प्रवेश के लिए गुर्जर, रायका रेबारी, गडिया, लुहार, बंजारा और गड़रिया समाज के लोगों के लिए पांच प्रतिशत आरक्षण की मांग कर रहा है.


ताज़ा ख़बरें