फेसबुक ने माना, लाखों इंस्टाग्राम पासवर्ड हुए लीक


facebook is developing device that would type after reading mind

 

फेसबुक ने यह बात मान ली है कि पॉसवर्ड सुरक्षा में हुई चूक के कारण प्रभावित होने वाले इंस्टाग्राम यूजर्स की संख्या चार सप्ताह पूर्व लगाए गए अनुमान से कहीं अधिक है.

सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक ने मार्च के आखिरी में बताया था कि उसने अनजाने में सामान्य टेक्सट में पासवर्ड संग्रहित कर लिए थे जिसके कारण उसके हजारों कर्मचारियों के लिए उन्हें खोजना संभव हो गया.

उसने बताया कि पासवर्ड आंतरिक कंपनी सर्वर पर संग्रहित किए गए थे और किसी बाहरी व्यक्ति की उस तक पहुंच नहीं थी.

फेसबुक ने बृहस्पतिवार को पोस्ट किए एक ब्लॉग में बताया कि अब यह अनुमान है कि सुरक्षा चूक के कारण ‘‘लाखों’’ इंस्टाग्राम यूजर्स प्रभावित हुये हैं. पूर्व में यह संख्या ‘‘कुछ हजार’’ बताई गई थी.


ताज़ा ख़बरें