भारत ने किया निर्भय क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण


india successfully tested nirbhay cruise missile

 

भारत ने निर्भय सब-सोनिक क्रूज मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण कर लिया है .यह परीक्षण 11.44 बजे ओडिशा के तट पर किया गया.

इस क्रूूज मिसाइल से 1000 किलोमीटर दूरी तक निशाना साधा जा सकता है. निर्भय सब-सोनिक क्रूज मिसाइल को देश में ही डिजाइन और तैयार किया गया है.

देश की डिफेंस रिसर्च एंड डेवल्पमेंट ऑर्गेनाइजेशन ने इस मिसाइल को तैयार किया है.

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार मिसाइल को कई प्लेटफार्मों पर तैनात किया जा सकता है. वहीं डीआरडीओ ने परीक्षण को “सफल” बताते हुए कहा कि मिसाइल 1000 किलोमीटर तक मारक क्षमता रखती है.

डीआरडीओ के अधिकारियों ने पीटीआई से कहा,”मिसाइल की सीमा को कवर किया गया था और मिसाइल को ग्राउंड-आधारित रडार की मदद से ट्रैक किया गया था.”

इससे पहले इस क्रूज मिसाइल का पांच बार परीक्षण किया जा चुका है. पहली बार मार्च 2013, दूसरी बार अक्तूबर 2014, तीसरी बार अक्तूबर 2016 और चौथी बार दिसंबर 2016. इसका पांचवां परीक्षण 7 नवंबर, 2017 को किया गया था.


ताज़ा ख़बरें