रिलीज के दिन ही ‘आर्टिकल 15’ का हुआ विरोध


 

आखिरकार ‘आर्टिकल 15’ रिलीज हो गई लेकिन रिलीज होने के साथ ही देश के कई हिस्सों से फिल्म के विरोध-प्रदर्शन की खबरें आनी शुरू हो गई हैं. कई ब्राहमण संगठनों ने कानपुर में सिनेमाघरों के बाहर धरना-प्रदर्शन कर फिल्म का विरोध किया.

ख़बरों के अनुसार, ‘अखिल भारतीय ब्राहमण एकता परिषद’ और ‘सर्व ब्राहमण सभा’ जैसे कई ब्राहमण संगठनों ने फिल्म के अभिनेता और निर्माता-निर्देशक के खिलाफ नारेबाजी की और फिल्म के पोस्टर फाड़ दिए. इस घटना के बाद कानपुर के मल्टीप्लेक्स और सिनेमा घरों के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया.

यह फिल्म भारतीय संविधान के आर्टिकल 15 से प्रेरित है. संविधान का यह अनुच्छेद धर्म, जाति, लिंग, नस्ल या जन्मस्थान के आधार किसी से भेदभाव करने पर प्रतिबन्ध लगाता है. आयुष्मान इस फिल्म में आईपीएस का रोल निभाते नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में आयुष्मान के अलावा ईशा तलवार, मनोज पहवा, सयानी गुप्ता, कुमुद मिश्रा भी हैं. ’आर्टिकल 15′ का निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया है.


ताज़ा ख़बरें