शरद पवार की सुरक्षा हटाना गलत होगा : थोराट


jnu students was attacked cowardly with the plan says sharad pawar

 

महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री और राज्य कांग्रेस के प्रमुख बालासाहेब थोराट ने एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार की सुरक्षा कथित तौर पर वापस लेने के लिए केंद्र पर निशाना साधा.

इससे पहले एनसीपी ने केंद्र सरकार पर नई दिल्ली स्थित उनके सरकारी आवास पर पवार की सुरक्षा वापस लेने का आरोप लगाया.

एक समारोह के मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए, थोराट ने कहा, ‘पवार देश के वरिष्ठ राष्ट्रीय नेताओं में से हैं और यह सरकार का कर्तव्य है कि वह ऐसे नेताओं की सुरक्षा और उनकी देखभाल करे.’

उन्होंने कहा, ‘अगर उनकी सुरक्षा को इस तरह से वापस लिया जा रहा है, तो यह वास्तव में गलत है.’

थोराट ने फोन टैपिंग विवाद को लेकर भी बीजेपी पर हमला किया. उन्होंने कहा कि केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी जासूसी कर संविधान के मूल सिद्धांतों को खतरे में डालने का प्रयास कर रही है.

बीजेपी नीत पिछली महाराष्ट्र सरकार पर 2019 के लोकसभा और विधानसभा चुनावों के दौरान वरिष्ठ एनसीपी और कांग्रेस नेताओं के फोन टैप करने का आरोप लगाते हुए राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि उन्होंने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.


ताज़ा ख़बरें