माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई के दौरान अबतक 10 की मौत


10 killed during climbing Mount Everest

  twitter.com/EverestToday

माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने की कोशिश में मरने वालों की संख्या बढ़कर पिछले एक सप्ताह में 10 हो गई है. इनमें एक आयरिश और एक ब्रिटिश पर्वतारोही भी शामिल हैं. पर्वतारोहण अभियान के आयोजकों ने यह जानकारी दी है.

ब्रिटिश पर्वतारोही रॉबिन फिशर (44) 24 मई को सुबह शिखर पर पहुंचे, लेकिन ढलान से महज 150 मीटर नीचे उतरने पर वह गिर गए.

एवरेस्ट परिवार एक्सपेडिशन के मुरारी शर्मा ने एएफपी से कहा, ‘‘हमारे गाइड ने मदद करने की कोशिश की, लेकिन उनकी (फिशर) जल्द ही मौत हो गई.’’

पहाड़ के उत्तरी तिब्बत की तरफ, 56 वर्षीय आयरिश व्यक्ति की शुक्रवार सुबह मृत्यु हो गई. उनके अभियान आयोजकों ने अपने फेसबुक पेज पर एक बयान में इसकी पुष्टि की.

एवरेस्ट पर भारत के चार और अमेरिका, ऑस्ट्रिया और नेपाल के एक-एक पर्वतारोही की मौत पिछले एक सप्ताह में हो चुकी है. इसके अलावा एक और आयरिश पर्वतारोही की मौत हुई है.


ताज़ा ख़बरें