सोशल मीडिया पर बाल अश्लीलता फैलाने के आरोप में 12 गिरफ्तार


12 arrested for spreading child pornography on social media

 

केरल में सोशल मीडिया के माध्यम से कथित रूप से बाल अश्लीलता (चाइल्ड पोर्नोग्राफी) फैलाने को लेकर 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 20 लोगों के विरूद्ध मामले दर्ज किए गए हैं.

केरल पुलिस की बाल यौन उत्पीड़न निरोधक इकाई (सीसीएसई) की ओर से राज्य में 21 स्थानों पर छापा मारे जाने के बाद यह कार्रवाई हुई है.

सीसीएसई, इंटरपोल की बच्चों के विरूद्ध अपराध संबंधी इकाई और इंटरनेशनल सेंटर फॉर मिसिंग एंड एक्सप्लॉयटेड चिल्ड्रेन के साथ मिलकर काम करती है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि 12 अक्टूबर की सुबह छह बजे से 13 अक्टूबर को एक बजे दोपहर तक छापेमारी चली है.

पुलिस ने एक विज्ञप्ति में बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों के पास से लैपटॉप, मोबाइल फोन मॉडम, हार्ड डिस्क, मेमोरी कार्ड, कंप्यूटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए.

पुलिस ने बताया कि जिन व्हाट्स समूहों पर बाल अश्लीलता फैलाई जा रही थी, उनकी भी पहचान कर ली गई है. पुलिस ह्वाट्स एप, टेलीग्राम और फेसबुक पर विभिन्न ग्रुपों पर कड़ी नजर रख रही है.

इंटरपोल की मदद से पुलिस की ओर से चलाया गया यह तीसरा विशेष अभियान था. इससे पहले अप्रैल और जून में ऐसा ही अभियान चलाया गया था.

पुलिस ने बताया कि इस अभियान के तहत उसने कई ऐसे सोशल मीडिया के समूहों और 126 व्यक्तियों की पहचान की जिन पर बड़े पैमाने पर बाल अश्लीलता फैलाने का संदेह है.


ताज़ा ख़बरें