सीबीआई निदेशक पद के लिए तैयार सूची में 12 अफसरों के नाम
पिछले तीन महीने से कई उतार चढ़ाव देख चुकी देश की प्रमुख जांच एंजेसी, सीबीआआई को आज अपना नया निदेशक मिल जाएगा.
खबर है कि निदेशक पद के लिए कुल 12 लोगों का नाम शार्टलिस्ट किया गया है. जिसमें मध्यप्रेदश कैडर की आईपीएस अधिकारी रीना मित्रा का नाम शामिल है. अगर प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय कमिटी उनके नाम को चुनती है तो वो सीबीआई की पहली महिला निदेशक होंगी.
निदेशक का चयन करने वाली तीन सदस्यीय कमिटी में पीएम मोदी के साथ चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रंजन गोगोई और लोकसभा में विपक्षी पार्टी के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल हैं. दो हफ्ते पहले आलोक वर्मा को सीबीआई निदेशक पद से हटाए जाने के बाद ही अटकलों का दौर शुरू हो गया था.
सूत्रों के मुताबिक लिस्ट में 1982-1985 बैच के आईपीएस अधिकारियों के नाम शामिल किए गए.
अधिकारियों को उनकी वरिष्ठता, भ्रष्टाचार विरोधी मामलों की जांच करने का अनुभव और सीबीआई में काम करने या सतर्कता मामलों को संभालने के उनके अनुभव के आधार पर शार्टलिस्ट किया गया है.
इसमें गुजरात के वर्तमान डीजीपी और 1983 बैच के ऑफिसर शिवानंद झा, बीएसएफ के डीजी जनरल रजनीकांत मिश्रा, सीआईएसएफ डीजी राजेश रंजन, एनआईए के डीजी वाईसी मोदी और मुंबई पुलिस कमिश्नर सुबोध जयसवाल के नाम प्रमुख हैं.
सूत्रों के मुताबिक रेस में शिवानंद झा और वाईसी मोदी का नाम आगे चल रहा है.
खबरों के मुताबिक वाईसी मोदी को आरएसएस का समर्थन मिला हुआ है और उनके पास सीबीआई के साथ काम करने का भी अनुभव है. इसके अलावा वो गुजरात दंगों की विशेष जांच समिति के भी सदस्य रह चुके हैं. वहीं मुंबई पुलिस कमिश्नर सुबोध जयसवाल भी आरएसएस की करीबी माने जाते हैं.
उम्मीद जताई जा रही है कि कमिटी आज शाम तक अपना फैसला दे सकती है.