भारत में 12 फीसदी लोग हैं मधुमेह से पीड़ित


12% people in India suffer from diabetes

 

50 साल से अधिक उम्र के 11.8 फीसदी भारतीय मधुमेह से पीड़ित हैं. इनमें महिला और पुरुष दोनों की संख्या करीब एक जैसी है. नेशनल डायबिटीज और डायबेटिक रेश्नोपैथी सर्वे की 2015-19 रिपोर्ट के मुतबिक पिछले चार साल में 3.8 फीसदी मधुमेह के नए मामले सामने आए हैं.

यह सर्वे साल 2015 से 2019 के बीच राजेन्द्र प्रसाद सेंटर फॉर ऑप्थलमिक साइंसेज और ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज(नई दिल्ली) की ओर से किया गया. स्वास्थ्य मंत्रालय ने 11 अक्टूबर को यह रिपोर्ट जारी की.  सर्वे में 21 जिलों से 50 साल से ऊपर के 63,000 लोगों को शामिल किया गया है.

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक भारत में मधुमेह की वजह से 2.1 लोग अंधे हो जाते हैं जबकि 13.7 फीसदी लोगों की देखने की क्षमता आंशिक रूप से प्रभावित होती है.

सर्वे में डायबेटिक रेश्नोपैथी(डीआर) की जांच में 50 साल से ऊपर के 16.9 फीसदी लोग इससे पीड़ित पाए गए. डीआर की वजह से आंख की रेटिना क्षतिग्रस्त हो जाती है जिससे पूर्ण या आंशिक अंधापन का खतरा होता है.

सर्वे में पता चला कि 12 फीसदी पुरुष और 11.7 फीसदी महिलाएं मधुमेह से पीड़ित हैं. सबसे अधिक 70 से 79 की उम्र के 13.2 फीसदी लोग मधुमेह से पीड़ित हैं.

सर्वे में मध्यम स्तर के डीआर के 11.8 फीसदी, डायबेटिक मैकुलोपैथी के सात फीसदी मामले सामने आए. जबकि अंधेपन लानेवाले डीआर के 3.6 फीसदी मामलों का पता चला.

डब्लूएचओ के मुताबिक भारत में 729.6 लाख लोग मधुमेह से पीड़ित हैं. शहरी क्षेत्रों में 20 साल या उससे अधिक उम्र के 10.9 से 14.2 फीसदी और ग्रामीण क्षेत्रों में 3.0 से 7.8 फीसदी लोग मधुमेह से पीड़ित हैं. वैश्विक स्तर पर 18 साल से अधिक उम्र के 8.5 फीसदी लोग मधुमेह से पीड़ित हैं.

साल 2015 के एक अनुमान के मुताबिक दुनियाभर में डीआर की वजह से 1.06 फीसदी लोगों ने अपनी दृष्टि खो दी जबकि 1.16 फीसदी लोगों की देखने की क्षमता आंशिक रूप से प्रभावित हुई.

डॉक्टर अनूप मिश्रा ने कहा कि आंख की रेटिना का साल में एक बार चेकअप जरूरी है ताकि समय रहते इसका उपचार किया जा सके.

सर्वे के मुताबिक 60 से 69 की उम्र के 18.6 फीसदी, 70 से 79 की उम्र में 18.3 फीसदी और 80 से अधिक की उम्र के 18.4 फीसदी लोग डीआर से प्रभावित हैं. जबकि 50 से 59 साल के 14.3 फीसदी लोग डीआर से प्रभावित हैं.


Big News