बिहार: मुजफ्फरपुर में इंसेफेलाइटिस से 14 बच्चों की मौत


14 children died in bihar muzaffarpur due to encephalitis syndrome

  प्रतीकात्मक तस्वीर.

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) के चपेट में आने से अब तक 14 बच्चों की मौत हो गई है. एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर के अधीक्षक सुनील शाही ने बताया कि इस बीमारी से पीड़ित 38 बच्चे फिलहाल भर्ती हैं.

उन्होंने कई मरीजों के तेज बुखार से पीड़ित होने की भी जानकारी दी.

6 जून को श्रीकृष्ण मेमोरियल कॉलेज अस्पताल (एसकेएमसीएच) में एईएस से पीड़ित आठ बच्चों को आईसीयू में भर्ती किया गया था. इलाज के दौरान ही उनमें से तीन की मौत हो गई थी. इसमें सरैया चकना गांव के ही तीन बच्चे शामिल थे.

एक जानकार ने इस बीमारी के बारे में बताते हुए कहा कि इसमें बच्चों को पहले तेज बुखार और सरदर्द जैसे लक्षण रहते हैं. फिर शरीर में ऐंठन होती है और फिर वो बेहोश हो जाते हैं. उनके मुताबिक तेज गर्मी के कारण मरीजों की संख्या बढ़ी है.

एसकेएमसीएच में चिकित्सक भर्ती बच्चों की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.

जिले के सिविल सर्जन एसपी सिंह ने बताया कि पिछले हफ्ते जिन बच्चों की मौत हुई है, उनमें कुछ की एईएस से मौत होने की पुष्टि हो चुकी है, बाकी मामलों में जांच जारी है.

डॉक्टर सिंह के मुताबिक यहां ज्यादातर मरीजों को तेज बुखार होने पर लाया गया था. जिन्हें हाइपोग्लेसेमिया की समस्या भी हो गई थी. इस समस्या में खून में शुगर की मात्रा बहुत कम हो जाती है.

उन्होंने बताया, “जिले के सभी प्राथमिक चिकित्सालयों को चेतावनी जारी कर दी गई है. लेकिन लोगों को भी अपने बच्चों को लेकर सावधान रहने की जरूरत है. उन्हें अधिक से अधिक तरल पदार्थ दे, जिससे कि वे डिहाइड्रेशन का शिकार ना हों.”


ताज़ा ख़बरें