अमेरिका ने गैर-कानूनी रूप से रह रहे 145 भारतीयों को वापस भेजा


Madhya Pradesh: Indore Airport declared international airport

 

अमेरिका ने 145 भारतीयों को स्वदेश भेज दिया है. इनमें से ज्यादातर गैर-कानूनी रूप से वहां रह रहे थे. इसके अलावा कई लोगों ने वीजा मानदंडों का उल्लंघन भी किया है.

उन्हें बांग्लादेश के रास्ते सुबह में दिल्ली भेजा गया.

मामले के जानकार एक एयरपोर्ट अधिकारी ने बताया कि फ्लाइट में बांग्लादेशी नागरिकों के साथ-साथ दक्षिण एशियाई देशों के लोग भी थे.

नाम नहीं बताने की शर्त पर अधिकारी ने कहा कि ज्यादातर भारतीयों को पिछले साल अंतरराष्ट्रीय एजेंट ने गैर-कानूनी तरीके से अमेरिका में घुसने का वादा किया था. कई भारतीयों का वीजा खत्म हो जाने के बाद भी वे रहते रहे थे.

अधिकारी ने बताया, ‘हमें जानकारी मिली थी कि फ्लाइट में कुछ बांग्लादेशी और श्रीलंका के नागरिक भी हैं. इनमें से ज्यादा की उम्र 20 से 35 वर्ष की है. इन सभी को एमर्जेंसी प्रमाण-पत्र दिया गया है जो अमेरिका से भारत आने के लिए जारी हुआ था.’

इससे पहले 23 अक्टूबर को भी अमेरिका ने 117 भारतीयों को इसी तरह के मामले में भारत भेजा था.

18 अक्टूबर को भी करीब 311 भारतीयों को 60 सुरक्षा कर्मियों ने दिल्ली लाकर छोड़ा था. उनमें से ज्यादातर लोग पंजाब और हरियाणा के थे.

यह कदम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के मेक्सिको के नागरिकों पर गैर-कानूनी रूप से सीमा पार पर रोक लगाने के बाद आया है.


ताज़ा ख़बरें