फिलीपींस में विमान यात्री के बैग से दुर्लभ प्रजाति के 1500 कछुए जब्त


1500 turtles of rare species from a passenger bag in Philippine Seized

 

फिलीपींस में विमान में एक यात्री के बैग के भीतर करीब 1500 कछुए मिले हैं. हांगकांग से मनीला हवाई अड्डे पर आए इस यात्री के बैग में कछुए मिले. उसने कपड़ों और जूतों में कछुओं को छिपाकर रखा था.

अमेरिकी विदेश विभाग की 2018 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिलीपींस से बड़ी संख्या में वन्यजीवों की तस्करी की जाती है.

सीमा शुल्क के अधिकारियों ने बताया कि जब तक अधिकारी उसे पकड़ते वह फरार हो चुका था.

मनीला एयरपोर्ट कस्टम प्रमुख कारमेलिटा तलुसान ने बताया कि एक्सरे मशीन से इसका पता चला. उन्होंने कहा, ‘हमें उम्मीद नहीं थी कि 1530 कछुए होंगे.’

मामले की जांच की जा रही है और यात्री की पहचान कर ली गयी है.


ताज़ा ख़बरें