दिल्ली के एक होटल में आग लगने से 17 लोगों की मौत


17 killed in massive fire in central delhi hotel

 

दिल्ली के एक होटल में लगी भीषण आग में कम से कम 17 लोगों के मरने की खबर है. ये आग दिल्ली के करोल बाग स्थित होटल अर्पित पैलेस में लगी.

ताजा समाचार मिलने तक 17 लोगों की मौत की खबर है. ये होटल गुरुद्वारा रोड पर स्थित है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक फायर सर्विस को सुबह तड़के करीब साढ़े चार बजे आग लगने की सूचना दी गई.

दमकल विभाग ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही करीब 24 दमकल गाड़ियों को घटनास्थल की ओर रवाना कर दिया गया था. ताजा समाचार मिलने तक आग पूरी तरह से बुझा दी गई है. लेकिन हताहतों की संख्या में इजाफा होने की आशंका है.

उधर दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली सरकार ने घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश जारी कर दिए हैं.

हादसे में घायल हुए लोगों को दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इनमें अधिकतर लोगों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया.

लोहिया अस्पताल के एक सीनियर डॉक्टर के मुताबिक अस्पताल में 13 लोगों की लाशें रखी हुई है. इनमें एक बच्चे की लाश भी शामिल है.

इस दौरान कई भयावह नजारे सामने आए. आग में फंसे लोगों को जब कोई रास्ता नहीं मिला तो उनमें से कुछ लोगों ने इमारत की चौथी मंजिल से नीचे छलांग लगा दी.

एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक ज्यादातर मौतें दम घुटने से हुई हैं. उनके मुताबिक होटल की गैलरी में लकड़ी का काफी सामान मौजूद था जिसकी वजह से आग ज्यादा भड़क उठी.

इस बीच होटल प्रबंधन की ओर से कुछ लापरवाही की बातें भी सामने आ रही हैं. एक दमकल कर्मचारी ने बताया कि होटल में मौजूद कुछ आग बुझाने के यंत्र पहले से प्रयोग किए जा चुके थे. इस वजह से जब आग में फंसे लोगों ने इसका प्रयोग करना चाहा तो बेकार निकले और वे आग नहीं बुझा सके.

दमकल विभाग अभी अपने काम में लगा हुआ है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.


ताज़ा ख़बरें