सात चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव, 23 मई को आएंगे नतीजे


17th loksabha election date declared

 

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है.

चुनाव आयोग ने घोषणा की है कि 17वीं लोकसभा चुनावों के लिए सात चरणों में मतदान होंगे.

प्रथम चरण का मतदान 11 अप्रैल और अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होगा. मतगणना 23 मई को होगी. इसके लिए दस लाख मतदान केंद्र बनाए जाएंगे.

2014 में हुए 16वीं लोकसभा चुनावों में नौ लाख मतदान केंद्र बनाए गए थे.

इसके लिए चुनाव आचार संहिता आज से लागू कर दी गई है. मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि सभी पोलिंग स्टेशन पर वीवीपैट का इस्तेमाल होगा.

मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि सोशल मीडिया पर सभी राजनीतिक विज्ञापनों के लिए पूर्व सत्यापन जरूरी होगा.

लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण 18 अप्रैल को, तीसरा चरण 23 अप्रैल को, चौथा चरण 29 अप्रैल को होगा, पांचवां चरण 6 मई को और छठा चरण 12 मई को होगा. मतदाता टोलफ्री नंबर 1950 पर कॉल कर वोटिंग लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं.

प्रथम चरण के चुनाव में 91, दूसरे चरण में 97, तीसरे चरण में 115 सीटों, चौथे चरण में 71, पांचवें चरण में 51, छठे चरण में 59 और सातवें चरण में 59 लोकसभा सीटों पर चुनाव होने की घोषणा की गई है.

आंध्र प्रदेश, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और ओडिशा में लोकसभा चुनावों के साथ-साथ ही विधानसभा के भी चुनाव होंगे. वहीं जम्मू कश्मीर में अभी विधानसभा के चुनाव नहीं होंगे और राज्य के लिए तीन विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं.

किस-किस चरण में कहां-कहां होंगे मतदान

पहला चरण– 11 अप्रैल- 91 सीटों- आंध्र प्रदेश (25 सीटें), अरुणाचल (2 सीटें) असम (5 सीटें) बिहार (4 सीटें) छत्तीसगढ़ (1 सीटें) जम्मू-कश्मीर (2 सीटें), महाराष्ट्र (1 सीटें), मेघालय (1 सीटें), मिजोरम (1 सीटें), ओडिशा (4 सीटें) सिक्किम 1, तेलंगाना 17 त्रिपुरा 1 उत्तर प्रदेश 8 उत्तराखंड 5 पश्चिम बंगाल 2 अंडमान निकोबार 1 लक्षद्वीप 1

दूसरा चरण- 18 अप्रैल- 91 सीटें- असम 5, बिहार 5, छत्तीसगढ़ 3, जम्मू-कश्मीर-2, कर्नाटक-14, महाराष्ट्र-10, मणिपुर-1, ओडिशा-5, तमिलनाडु-39, त्रिपुरा-1, उत्तर प्रदेश-8, पश्चिम बंगाल-3, पुद्दुचेरी-1

तीसरा चरण- 23 अप्रैल- 115 सीटें- असम 4, बिहार 5, छत्तीसगढ़ 7, गुजरात 26, गोवा 2, जम्मू-कश्मीर-1, कर्नाटक-14, केरल-20, महाराष्ट्र-14, ओडिशा-6, उत्तर प्रदेश-10, पश्चिम बंगाल-5, दादर नागर हवेली-1, दमन दीव-1.

चौथा चरण- 29 अप्रैल- 71 सीटें- बिहार 5, जम्मू-कश्मीर 1, झारखंड 3, मध्यप्रदेश 6, महाराष्ट्र 17, ओडिशा 6, राजस्थान 13, उत्तर प्रदेश 13, पश्चिम बंगाल 8

पांचवां चरण- 6 मई- 51 सीटें- बिहार 5, जम्मू कश्मीर 2, झारखंड 4, मध्यप्रदेश 7, राजस्थान 12, उत्तर प्रदेश 14, पश्चिम बंगाल 7

छठवां चरण- 12 मई- 59 सीटें- बिहार 8, हरियाणा 10, झारखंड 4, मध्यप्रदेश 8, उत्तर प्रदेश 14, पश्चिम बंगाल 8, दिल्ली 7

सातवां चरण- 19 मई- 59 सीटें- बिहार 8, झारखंड 3, मध्यप्रदेश 8, पंजाब 13, चंडीगढ़ 1, पश्चिम बंगाल 9, हिमाचल 4


Big News