उत्तर प्रदेश में आंधी-तूफान से 26 की मौत, 57 घायल


19 killed, 48 injured in Uttar Pradesh cyclone storm

 

उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में आंधी-तूफान और आकाशीय बिजली गिरने से कम से कम 19 लोगों की मौत हो गयी तथा 48 अन्य घायल हो गए हैं. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक मरने वालों की संख्या 26 तक पहुंच गई है. जबकि 57 लोग तूफान की चपेट में आकर घायल हो गए हैं.

प्रदेश के राहत आयुक्त कार्यालय ने बताया कि मैनपुरी में सबसे अधिक छह मौतें हुईं.  एटा और कासगंज में तीन-तीन लोगों के मरने की खबर है. मुरादाबाद में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. बदायूं, पीलीभीत, मथुरा, कन्नौज, संभल और गाजियाबाद से भी एक-एक व्यक्ति की मौत की खबर है.

रिलिफ कमिश्नर जीडी प्रियदर्शी ने बताया कि वह लगातार मौसम विभाग के साथ संपर्क में हैं और उन्हें तीन घंटे पहले सूचना मिल रही है.

राज्य के अलग-अलग हिस्सों में छह जून की देर शाम आंधी-तूफान आया. जगह-जगह पेड़ टूटकर गिर गए. अनेक मकानों की दीवारें ढह गईं.

कार्यालय ने बताया कि सबसे अधिक 41 लोग मैनपुरी में घायल हुए.

इस बीच, राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंधी-तूफान से प्रभावित एटा, कासगंज, मैनपुरी, बदायूं, मुरादाबाद, फर्रुखाबाद जनपदों के प्रभारी मंत्रियों को निर्देश दिया है कि वे सम्बन्धित जनपदों का दौरा कर राहत कार्य का जायजा लें.

उन्होंने संबंधित जनपदों के जिलाधिकारियों को स्वयं क्षेत्रों का दौरा कर राहत वितरित करने के निर्देश भी दिए.

आंधी-तूफान आने की वजह से जगह-जगह बिजली गुल हो गई. राजधानी लखनऊ में कल रात बार-बार बिजली गुल होती रही.

उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री की ओर से मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक मदद का एलान किया गया है.

बसपा प्रमुख मायावती ने मांग की कि राज्य सरकार पीड़ितों को पर्याप्त राहत एवं मुआवजा दे.


ताज़ा ख़बरें