बच्चों के खिलाफ अपराध में 20 फीसदी की बढ़ोत्तरी


20% increase in crime against children

 

साल 2017 में देश में रोजाना 350 बच्चों के साथ उत्पीड़न हुआ. बच्चों के खिलाफ सबसे ज्यादा अपराध उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में हुए हैं.

बाल अधिकारों के लिए काम करने वाली संस्था क्राई ने बताया कि हाल ही में प्रकाशित राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार 2016-2017 में बच्चों के खिलाफ अपराध में 20 फीसदी की वृद्धि हुई है. जबकि देश भर में अपराध में 3.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

उसमें कहा गया है, अगर अपराध में पिछले एक दशक में हुई वृद्धि के हिसाब से देखें तो बच्चों के खिलाफ अपराध 1.8 फीसदी से बढ़कर 28.9 फीसदी हो गया है.

भारत में होने वाले अपराध के संबंध में ब्यूरो के आंकड़े प्रति दो वर्ष पर प्रकाशित होते हैं. उसके अनुसार, 2016 में बच्चों के खिलाफ देश भर में 1,06,958 अपराध हुए थे जो 2017 में बढ़कर 1,29,032 हो गए.

बच्चों के खिलाफ सबसे ज्यादा अपराध उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश में हुए हैं. यहां बच्चों के साथ 19,000 से भी ज्यादा अपराध हुए हैं.


ताज़ा ख़बरें