छत्तीसगढ़: 27 फीसदी विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले


24 newly elected mla have criminal cases against them in Chhattisgarh

 

छत्तीसगढ़ में नवनिर्वाचित 90 विधायकों में से 24 विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें से 13 के खिलाफ गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं.

छत्तीसगढ़ इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट के अनुसार इस विधानसभा में चुने गए 90 विधायकों में से 24 विधायकों यानी 27 फीसदी के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं.

रिपोर्ट के अनुसार 24 में से 13 विधायकों के खिलाफ गंभीर किस्म के आपराधिक मामले दर्ज हैं. यह रिपोर्ट उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखिल करने के दौरान दी गई जानकारी के आधार पर तैयार की गई है.

उम्मीदवारों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कांग्रेस के 68 विधायकों में से 19 ने अपने खिलाफ अपराधिक मामले दर्ज होने की जानकारी दी है. वहीं भाजपा के 15 विधायकों में तीन विधायकों ने अपराध दर्ज होने की जानकारी दी है. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के पांच विधायकों में से दो विधायकों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज होने की जानकारी दी है.

इसमें कांग्रेस के 12 विधायकों और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के एक विधायक ने अपने खिलाफ गंभीर किस्म के आपराधिक मामले दर्ज होने की जानकारी दी है.

रिपोर्ट के अनुसार बेमेतरा सीट से कांग्रेस के विधायक आशीष छाबरा के खिलाफ हत्या करने की कोशिश का मामला दर्ज है.

वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और पाटन सीट से विधायक भूपेश बघेल के खिलाफ सरकारी कर्मचारी को अपने कार्य से रोकने और आपराधिक साजिश का मामला दर्ज है.

इसके अलावा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के बलौदाबाजार क्षेत्र के विधायक प्रमोद कुमार शर्मा के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज है.

रिपोर्ट के अनुसार साल 2013 में हुए चुनाव के दौरान 90 में से 15 विधायकों यानी करीब 17 फीसदी विधायकों ने आपराधिक मामला दर्ज होने की जानकारी दी थी.

इनमें से आठ विधायकों के खिलाफ गंभीर प्रकृति के अपराध दर्ज थे. छत्तीसगढ़ में इस साल हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 68 सीटों पर, भाजपा ने 15 सीटों पर, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे ने पांच सीटों पर और बहुजन समाज पार्टी ने दो सीटों पर जीत हासिल की है.


ताज़ा ख़बरें