27वां विश्व पुस्तक मेला आज से दिल्ली में शुरू
विश्व पुस्तक मेला 5 जनवरी से नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित हो रहा है. 13 जनवरी तक चलने वाले इस पुस्तक मेले में करीब 700 भारतीय प्रकाशक और 20 से अधिक देशों के प्रकाशक शामिल हो रहे हैं. मेला सुबह 11 बजे से रात आठ बजे तक लगेगा.
‘दिव्यांग जनों की पठन आवश्यकताएं’ की थीम पर आयोजित होने वाले 27वें विश्व पुस्तक मेले में 500 से अधिक ब्रेल, ऑडियो और प्रिंट-ब्रेल की किताबों को प्रदर्शित किया गया है.
पुस्तक मेले में अंतर्राष्ट्रीय विकलांगता फिल्म महोत्सव ‘वी केयर’ का आयोजन किया गया है. इसके तहत 27 देशों में बनी 47 फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा. हॉल नंबर 7 से 12 में रोज दोपहर दो से चार के बीच फिल्में दिखाई जाएंगी.
इस बार एंट्री टिकट का मूल्य घटाया गया है. बच्चों के लिए दस रुपये और वयस्कों के लिए बीस रुपये टिकट का मूल्य रखा गया है. 50 मेट्रो स्टेशन के साथ-साथ ऑनलाइन भी टिकट ली जा सकी सकती है.
भारत व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) व नेशनल बुक ट्रस्ट (एनबीटी) पुस्तक मेले की ओर से आजोतिक कार्यक्रम में पड़ोसी चीन, पाकिस्तान, श्रीलंका, नेपाल समेत करीब 20 देशों के प्रकाशक हिस्सा ले रहे हैं.
पुस्तक मेले की शुरुआत केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर करने वाले हैं.
राजकमल प्रकाशन के ‘जलसाघर’ में साहित्य पर चर्चा और तसलीमा नसरीन की ‘बेशरम’ सहित अन्य पुस्तकों का लोकार्पण होगा.
एनबीटी के चेयरमैन बलदेव भाई शर्मा कहते हैं, “इस साल विश्व पुस्तक मेले में हम दिव्यांगों की जरुरतों का ध्यान रखा है. ”
विश्व पुस्तक मेला में अर्जुन अवार्ड से सम्मानित राजिन्दर सिंह, लोक गायक बंत सिंह झब्बर, ओलंपियन मनप्रीत कौर और नाटककार अतुल सत्य कौशिक से बातचीत करने का मौका मिलेगा.
इस बार संयुक्त अरब अमीरात अतिथि देश के तौर पर शामिल हो रहा है. जहां अरबी भाषा की किताबों का हिन्दी अनुवाद देखा जा सकता है. शारजाह पेवेलियन में अरबी कविता पाठ के साथ अमीराती लोक बैंड का भी आनंद लिया जा सकता है.
महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के मौके पर गांधी साहित्य की प्रदर्शनी लगाई गई हैं.
विकलांगों की सुविधा के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था की गई है.
इन मेट्रो स्टेशन पर मिलेंगी टिकटें
रेड लाइन- दिलशाद गार्डन, कश्मीरी गेट, इंद्रलोक, नेताजी सुभाष प्लेस, पीतमपुरा, रोहिणी (पश्चिम) और रिठाला.
येलो लाइन-जहांगीर पुरी, जीटीबी नगर, विश्वविद्यालय, राजीव चौक, केंद्रीय सचिवालय, हौज खास, मालवीय नगर, आईएनए, साकेत और हुडा सिटी सेंटर.
ब्लू लाइन पर नोएडा सिटी सेंटर, नोएडा सेक्टर-18, वैशाली, आनंद विहार, प्रगति मैदान, मंडी हाउस, राजेंद्र प्लेस, कीर्ति नगर, जनक पुरी (पश्चिम) और द्वारका मोड़.
इसके साथ ही वॉयलेट लाइन, मैजेंटा लाइन, पिंक लाइन, ग्रीन लाइन और एयरपोर्ट लाइन पर चयनित मेट्रो स्टेशनों पर भी टिकटें बेची जाएंगी.