छापेमारी में 29 चिकित्सा उपकरण बनाने वाली फर्जी कंपनियों का पता चला


सीडीएससीओ, छापेमारी, चिकित्सा उपकरण, CDSCO, Raiding, Medical Equipment,

 

केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की छापेमारी में 29 चिकित्सा उपकरण बनाने वाली गैर लाइसेंसी कंपनियों को पकड़ा गया है. चार राज्यों में की गई छापेमारी में बिना लाइसेंस के आर्थोपेडिक उपकरण का कारोबार करने वाले पांच व्यवसायियों का भी पता चला है.

दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात और उत्तर प्रदेश में 11 मार्च को 45 चिकित्सा उपकरण बनाने वाली कंपनियों के यहां छापेमारी की गई थी.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में 25 कंपनियों पर छापेमारी की गई जबकि महाराष्ट्र में ऐसी आठ कंपनियों पर छापेमारी की गई है. उन्होंने बताया कि गुजरात और उत्तर प्रदेश में छह-छह कंपनियों के अतिरिक्त संबंधित राज्यों के अधिकारियों के खिलाफ भी छापेमारी की गई है.

उन्होंने बताया, ‘‘इनमें से 29 कंपनियां और पांच व्यापारी बिना लाइसेंस के आर्थोपेडिक इंप्लांट का निर्माण या बिक्री करते पाए गए. औषधि और प्रसाधन सामग्री अधिनियम और नियम के प्रावधानों के तहत उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जा रही है.”

सीडीएससीओ केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत आता है.

यह भी पढ़ें: दवा कंपनियाँ बेच रही हैं मौत के डिवाइस


ताज़ा ख़बरें