फिनलैंड की सोशल डेमोक्रेट पार्टी की सना मरीन बनी विश्व की सबसे युवा प्रधानमंत्री


34 years sanna marin becomes the youngest prime minister of finland

  Twitter

फिनलैंड की सोशल डेमोक्रेट पार्टी ने सना मरीन को प्रधानमंत्री चुना है. 34 वर्षीय सना पूर्व परिवहन मंत्री हैं. प्रधानमंत्री चुने जाने के साथ ही वह देश की सबसे युवा प्रधानमंत्री बन गई हैं.

सना ने निवर्तमान नेता एंटी रिने का स्थान लिया है. रिने ने डाक हड़ताल से निपटने के तरीकों को लेकर पार्टी का विश्वास खो दिया था जिसके बाद उन्होंने मंगलवार को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.

रविवार को हुए मतदान में पार्टी ने सना को इस पद के लिए चुना. सना देश की तीसरी महिला प्रधानमंत्री बन गई हैं.

अप्रैल में हुए चुनाव में सोशल डेमोक्रेट पार्टी देश की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी. यह पार्टी  प्रधानमंत्री पद के लिए अपने ही किसी पार्टी नेता को इस चुन सकती है.

मरीन ने कहा, ”हमें फिर से विश्वास बहाल करने के लिए काफी काम करना होगा.”

अपनी उम्र से संबंधी सवालों पर उन्होंने कहा, ”मैंने कभी अपनी उम्र या महिला होने के बारे में नहीं सोचा. मैं कुछ वजहों से राजनीति में आई और इन चीजों के लिए हमने मतदाताओं का विश्वास जीता.”

मरीन दुनिया की सबसे युवा राष्ट्र प्रमुख बन गई हैं. उनके बाद यूक्रेन के प्रधानमंत्री ओलेक्सी होन्चारुक अभी 35 वर्ष के हैं.


ताज़ा ख़बरें