जम्मू कश्मीर: खड्डे में बस गिरने से 35 लोगों की मौत


35 people killed in bus crash in jammu kashmir

  ANI

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में एक मिनी बस के पहाड़ी सड़क से फिसलकर गहरे खड्डे में गिरने से कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई है और 17 अन्य घायल हैं.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि केश्वान से किश्तवाड़ जा रही बस सुबह करीब साढ़े सात बजे सिरगवारी के पास एक खड्डे में गिर गई.

सूबे के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने हर एक मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपये देने की घोषणा की है और घायलों को उत्तम मेडिकल सुविधा देने का वादा किया है.

पुलिस अधिकारियों ने पहले 24 लोगों के मारे जाने की जानकारी दी थी. उन्होंने बताया कि बचाव अभियान जारी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दुर्घटना पर शोक जताया और कहा है कि यह “दिल दहलाने वाली” घटना है.

पुलिस ने बताया कि सोमवार की सुबह में दुर्घटना उस वक्त हुई जब किश्तवाड़ जिले में पर्वतीय मार्ग से जा रही एक मिनी बस सड़क से फिसलकर नीचे गहरी खाई में जा गिरी.

मोदी ने ट्वीट किया, “जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ की घटना दिल दहलाने वाली है. हादसे में अपना जान गंवाने वाले लोगों के प्रति हम शोक जताते हैं और शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना जताते हैं. हादसे में घायल हुए लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”


ताज़ा ख़बरें