ब्रिटेन में ट्रक में मिले 39 शव चीनी नागरिकों के


Uttar Pradesh: Army retired Captain's assassination in Amethi

 

ब्रिटेन में एक ट्रक में मिले 39 शव चीनी नागरिकों के हैं. ब्रिटेन की मीडिया में यह खबर सामने आई है.

पूर्वी लंदन के ग्रेज इलाके में बेल्जियम से आए ट्रक में 23 अक्टूबर को यह शव मिले थे.

आव्रजन अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे स्थानीय एसेक्स पुलिस बल ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता पीड़ितों की पहचान करना है. 39 में से 38 शव व्यस्कों के और एक शव किशोर का है.

हालांकि एसेक्स पुलिस और चीनी दूतावास ने अनुरोध किये जाने पर भी कोई टिप्पणी नहीं की.

इससे पहले वर्ष 2000 में, दक्षिण-पूर्वी ब्रिटेन के डोवर बंदरगाह पर एक ट्रक में 58 चीनी प्रवासियों के शव और दो लोग जिंदा मिले थे.

पुलिस ने 23 अक्टूबर को बताया कि ट्रक बुल्गारिया से आया था और 19 अक्टूबर को होलीहेड से होते हुए देश में घुसा.

इस बीच प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ट्वीट किया कि वह इस दुखद घटना से आहत हैं और उन्होंने घटना के वास्तविक तथ्यों का पता लगाने के लिए एस्सेक्स पुलिस के साथ मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता जताई.

संबंधित खबर : ब्रिटेन: लंदन के निकट एक ट्रक के कंटेनर में मिले 39 शव


ताज़ा ख़बरें