मॉस्को विमान दुर्घटना में 41 लोगों की मौत
रूस की राजधानी मॉस्को में एक यात्री विमान में आग लगने की घटना सामने आई है. इसमें कम-से-कम 41 लोगों के मरने की खबर है.
खबरों के मुताबिक विमान में आग लगने के चलते इसकी एमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी, जो सफल नहीं हुई. इस विमान में कुल 78 यात्री सवार थे. विमान के चालक दल में पांच सदस्य भी थे.
सोशल मीडिया पर आ रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आग की लपटों से घिरा विमान लैंडिंग कर रहा है. विमान रुकने के बाद उसके आपातकाल द्वार से यात्रियों को कूदते देखा जा सकता है.
रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना जताई है.