मूलर रिपोर्ट: डोनल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग चलाने की अपील


afghanistan peace talks ends with taliban says trump

 

डेमोक्रेट सीनेटर एलिजाबेथ वारेन ने अमेरिका की प्रतिनिधि सभा से राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की कार्यवाही शुरू करने की अपील की है.  उन्होंने चुनाव में रूसी हस्तक्षेप की जांच के नतीजों का हवाला दिया है.

मैसाच्युसेट्स से सांसद एलिजाबेथ वारेन ने ट्वीट किया, ‘‘मूलर की रिपोर्ट में ऐसे तथ्य दिए गए हैं कि एक शत्रु विदेशी सरकार ने डोनल्ड ट्रंप की मदद करने के लिए हमारे 2016 के चुनाव पर हमला किया और डोनल्ड ट्रंप ने उस मदद का स्वागत किया. निर्वाचित होने के बाद डोनल्ड ट्रंप ने इस मामले की जांच को बाधित किया.’’

विशेष अधिवक्ता रॉबर्ट मूलर की 22 महीने की जांच के नतीजों की संशोधित रिपोर्ट जारी होने के एक दिन बाद उन्होंने यह अपील की है.  400 पृष्ठों से अधिक के दस्तावेज में कहा गया है कि ट्रंप के चुनाव प्रचार अभियान की रूस की हस्तक्षेप की कोशिशों के साथ मिलीभगत नहीं थी लेकिन उसने पाया कि राष्ट्रपति रूस के हथकंडों से फायदा पाकर खुश थे और उन्होंने लगातार मूलर की जांच को बाधित करने की कोशिश की.

वारेन ने कहा, ‘‘इसका मतलब है कि संसद को अमेरिका के राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग की कार्यवाही शुरू करनी चाहिए.’’


ताज़ा ख़बरें