श्रीलंका धमाकों का संबंध क्राइस्टचर्च हमले से नहीं: न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने कहा है कि उनकी सरकार को इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी कि श्रीलंका में हुए हमले क्राइस्टचर्च हमले का बदला हैं.
इससे पहले श्रीलंका के रक्षा मंत्री, रुवान विजेवार्डने ने संसद में कहा था कि जांच में ये बात समाने आई है कि न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में मस्जिद पर हुए हमले का बदला लेने के लिए ये हमले किए गए हैं.
अर्डर्न के प्रवक्ता ने ईमेल में कहा, “हम समझते हैं कि श्रीलंका हमले की जांच अपने शुरुआती चरण में है. न्यूजीलैंड को अभी तक कोई खुफिया जानकारी नहीं है जिससे ये साबित हो कि हमले क्राइस्टचर्च का बदला हैं.”
उधर आईएसआईएस ने इन हमलों की जिम्मेदारी ली है. उसने कहा है कि उसके सात हमलावरों ने इस घटना को अंजाम दिया है. हालांकि आईएसआईएस इस बारे में कोई ठोस सबूत नहीं दिया है.
श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि हमलावरों की पहचान की जा रही है. जांचकर्ताओं को ये अंदेशा है कि हमलावरों के संबंध आईएसआईएस से हो सकते हैं.
इससे पहले श्रीलंका के रक्षा मंत्री इन हमलों का संबंध श्रीलंकाई इस्लामिक समूह नेशनल तवाहित जमात उत और जम्लियाथुल मिलाथु इब्राहिम से जोड़ चुके हैं.
श्रीलंका की ओर से इन हमलों का संबंध क्राइस्टचर्च से जोड़कर बताया गया, लेकिन वे इसके कोई सबूत पेश नहीं कर सके. बीते मार्च महीने में न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में मस्जिदों पर हमले हुए थे. इन हमलों में 50 लोगों की मौत हो गई थी. इन हमलों को एक अकेले बंदूकधारी ने अंजाम दिया था.
अर्डर्न की प्रवक्ता ने कहा, “न्यूजीलैंड के लोग सभी तरह के आतंकवाद और अत्यधिक हिंसा का विरोध करते हैं. क्राइस्टचर्च हमलों के बाद हिंसा के पैरोकारों का खंडन किया गया और हम सब की एकता के लिए शांति का संदेश दिया गया.”