न्यूजीलैंड आतंकी हमला: मरने वालों में पांच भारतीय नागरिक


knife attack in British shopping center five injured

 

न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में 15 मार्च को जुमे की नमाज के दौरान दो मस्जिदों में हुए हमले में 50 लोग मारे गए और 50 लोग घायल बताए जा रहे हैं. एक पुलिस स्टेटमेंट में इस बात की पुष्टि की गई है. के हमले के दौरान मारे गए 50 लोगों में पांच भारतीय भी शामिल हैं.

भारतीय उच्चायोग ने 17 अप्रैल को इस बात की पुष्टि की कि हमले में पांच भारतीयों की मौत हुई है.

उच्चायोग ने ट्वीट किया, ‘‘अत्यंत दु:ख के साथ हम क्राइस्टचर्च में हुए भयावह आतंकवादी हमले में हमारे पांच नागरिकों की मौत की सूचना दे रहे हैं.’’

मृतकों की पहचान महबूब खोखर, रमीज वोरा, आसिफ वोरा, अनसी अलीबावा तथा ओजैर कादिर के रूप में हुई है.

उच्चायोग ने बाद में एक अन्य ट्वीट में सूचना दी कि न्यूजीलैंड के आव्रजन विभाग ने क्राइस्टचर्च में हमले की जद में आए लोगों के परिजनों के लिए वीजा संबंधी प्रक्रिया तेज करने के मकसद से एक वेबसाइट शुरू की है.

भारतीय मिशन ने बताया कि परिवारों की मदद के लिए क्राइस्टचर्च में एक सहायता समूह स्थापित किया गया है. भारतीय उच्चायोग ने एक अन्य ट्वीट में लोगों से रक्तदान की अपील की है.

उच्चायोग ने घटना पर दुख जताते हुए मदद के लिए दो फोन नंबर भी दिए हैं जिन पर संपर्क किया जा सकता है. ये फोन नंबर 021803899 और 021850033 हैं.

न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में दो मस्जिदों पर हुए आतंकी हमले में मरने वालों में नौ पाकिस्तानी नागरिक भी शामिल हैं.

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने बताया कि न्यूजीलैंड की सरकार ने तीन और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि की, जिसके बाद मृतकों में पाकिस्तान से ताल्लुक रखने वाले लोगों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है.

फैसल ने 16 मार्च को बताया था कि छह पाकिस्तानियों की मौत की पुष्टि हुई थी और तीन लापता थे.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शोक संतप्त परिवारों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है और हमलावर से मुकाबला करने की कोशिश में जान गवांने वाले पाकिस्तानी नागरिक को पुरस्कार देने का एलान किया है.

उन्होंने ट्वीट किया, “पाकिस्तान को मियां नदीम राशिद पर गर्व है, जिनकी मौत गोरे आतंकी से मुकाबला करने की कोशिश में हो गई. उनकी बहादुरी को राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा जाएगा.”


ताज़ा ख़बरें