म्यांमार के खदान में 50 मजदूर फंसे


50-laborers-stranded-in-myanmar-mine

 

म्यांमार के उत्तरी काचिन प्रांत में एक खदान के भीतर भूस्खलन में 50 से ज्यादा मजदूरों की मौत की आशंका है. यहां खदान से बेशकीमती रत्न-पत्थर निकाले जाते हैं. खुदाई के लिहाज से इस तरह की खदान को काफी खतरनाक माना जाता है. हरे रंग के कीमती पत्थर की खुदाई में हर साल यहां दर्जनों लोगों की मौत हो जाती है.

स्थानीय पुलिस ने बताया कि मजदूरों के साथ ही करीब 40 वाहन भी 22 अप्रैल की रात भूस्खलन की चपेट में आ गए.

काचिन में हाकंट पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया मलबे में 54 लोगों के आने की आशंका है. उन्होंने कहा कि उनके बचने की आशंका क्षीण है. अब तक दो शवों को निकाला गया है.

सूचना मंत्रालय ने घटना और लापता लोगों की संख्या की पुष्टि की है और कहा कि म्यांमार थूरा जेम्स और श्वे नगर को कुअंग कंपनियां खुदाई करती हैं.

नवंबर 2015 में भूस्खलन में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी थी. पड़ोसी चीन में इन बेशकीमती रत्न-पत्थरों की बहुत ज्यादा मांग है.


ताज़ा ख़बरें