यूगांडा में भूस्खलन बाद 50 लोग लापता


50 people missing after landslide in Uganda

 

पूर्वी यूगांडा के बुडुडा जिले में भारी वर्षा के चलते हुए भूस्खलन के बाद करीब 50 लोग लापता हैं.  यूगांडा रेडक्रॉस ने एक बयान में कहा, ‘‘ प्रारंभिक सूचना से संकेत मिलता है कि करीब 150 मकान नष्ट हुए हैं, पांच व्यक्तियों के मारे जाने और करीब 50 के लापता होने की आशंका है.’’

एजेंसी की संचार अधिकारी इरिनी नाकासिता ने कहा, ‘‘क्षेत्र (बुडुडा) में भारी वर्षा हुई जिससे भूस्खलन हुआ है.’’

बुडुडा जिला माउंट इलेगोन की तलहटी में है जो कि यूगांडा और केन्या की सीमा पर स्थित है. यह भूस्खलन के लिहाज से जोखिम वाला क्षेत्र है.

प्रधानमंत्री रुहाकाना रुगुंडा के कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, ‘‘सम्पत्ति के नुकसान और लोगों के लापता होने की सूचना है.’’


ताज़ा ख़बरें