पांचवा चरण: इन महारथियों पर होगी नज़र
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में छह मई को होने वाला मतदान कई सियासी महारथियों की जीत-हार तय करेगा. इनमें केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और संप्रग प्रमुख सोनिया गांधी समेत कई नेताओं के नाम शामिल हैं.
निर्वाचन आयोग के सूत्रों के मुताबिक पांचवें चरण में प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. मतदान सुबह सात बजे शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा.
वर्ष 2014 के पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने इन 14 में से 12 सीटों पर जीत हासिल की थी. बाकी बची अमेठी और रायबरेली सीटें कांग्रेस के खाते में गई थीं.
पांचवें चरण में धौरहरा, सीतापुर, मोहनलालगंज (सुरक्षित), लखनऊ, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी (सुरक्षित), बाराबंकी (सुरक्षित), फैजाबाद, बहराइच (सुरक्षित), कैसरगंज और गोंडा सीटों पर मतदान होगा. इस चरण में करीब दो करोड़ 47 लाख मतदाता कुल 182 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कर सकेंगे.
वहीं सपा—बसपा—रालोद गठबंधन ने अमेठी और रायबरेली सीटों पर अपने प्रत्याशी नहीं उतारे हैं.
पांचवें चरण के चुनाव में केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह (लखनऊ), कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (अमेठी), संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी (रायबरेली), केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (अमेठी), पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद (धौरहरा) और पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल खत्री (फैजाबाद) जैसे नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है.
राजनाथ लखनऊ सीट से एक बार फिर संसद पहुंचने की कोशिश में हैं. वहीं उनकी मंत्रिमंडलीय सहयोगी स्मृति ईरानी नेहरू—गांधी परिवार के दुर्ग यानी अमेठी को भेदने के लिए पूरा जोर लगा रही हैं.