महाराष्ट्र: तिवरे बांध में दरार, 6 लोगों की मौत और 20 लापता


6 died in tiware dam breach in maharashtra ratnagiri

 

महाराष्ट्र के तटीय कोंकण क्षेत्र में लगातार बारिश के बाद तिवरे बांध में दरार आने से निचले इलाकों में पड़ने वाले गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. इस दौरान लोग पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गए, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई और 20 लोग लापता बताए जा रहे हैं.

हादसे में 12 से अधिक घर बह गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि तलाश अभियान चल रहा है.

वहीं मुबंई में 48 घंटों से जारी भारी बारिश से बाद अब लोगों को राहत मिलती हुई दिख रही है. हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक यह राहत थोड़े ही वक्त के लिए है और 4 जुलाई को एक बार फिर शहर में भारी बारिश के आसार हैं.

मौसम विभाग ने आज दोपहर 12.35 मिनट पर 4.69 मीटर के हाई टाइड का अलर्ट जारी किया है. विभाग ने कहा, अगले 24 घंटों के दौरान मुंबई सिटी और सब-अर्बन इलाकों में रुक-रुककर बारिश हो रही है. कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है.

आईएमडी की ओर से कहा गया है, “मानसून के सक्रिय होने की वजह से पूरे कोंकण तट के इलाके में भारी बारिश का दौर जारी है. मुंबई समेत उत्तरी कोंकण बेल्ट में मॉनसून फैल चुका है. हालांकि अगले 24 घंटों के दौरान बारिश की तीव्रता में कमी का अनुमान है.”

मुंबई में 26 जुलाई, 2005 की बारिश की कहर के बाद सोमवार सुबह से मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक हुई 375.2 मिलीमीटर बारिश सबसे तकलीफदेह रही.

बृहनमुंबई महा नगरपालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि बारिश थमने के कारण शहर के किसी भी हिस्से में अब जलभराव की स्थिति नहीं है. लोकल ट्रेनें और बेस्ट की बसें समय से चल रही हैं.

बेस्ट के प्रवक्ता के अनुसार, 3,203 बसों में से 2,950 फिलहाल सड़कों पर हैं.

मध्य रेलवे ने रविवार की समय सारणी के अनुरुप मुंबई में लोकल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. इसका अर्थ है कि फिलहाल सामान्य कामकाजी दिनों के मुकाबले कुछ कम ट्रेनें चलेंगी.

बुधवार को कहीं से किसी दुर्घटना की सूचना नहीं है, सिर्फ विखरोली (ई) के टैगोर नगर में एक जगह बिजली मीटर में आग लगने की सूचना है. बीएमसी के एक प्रवक्ता ने बताया कि घटना में दो लोग झुलस गए हैं और उन्हें सिऑन अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मुबंई में बारिश की वजह से अब तक 36 लोगों की मौत हो गई है.

वहीं देश के बाकी हिस्सों की बात करें तो आज सुबह भोपाल में मानसून ने दस्तक देते हुए लोगों को गर्मी से राहत दी. मौसम विभाग की ओर से बताया जा रहा है कि “ग्वालियर और चंबल की इलाकों को छोड़कर मानसून राज्य के सभी हिस्सों में पहुंच गया है. अगले दो दिनों के भीतर मानसून राज्य के सभी हिस्सों में पहुंच जाएगा.”


Big News