तेलगु देशम पार्टी के 60 नेता बीजेपी में शामिल


60 Telugu Desam Party leaders join BJP

  Twitter

चन्द्रबाबू नायडू की तेलगु देशम पार्टी के 60 प्रमुख नेता और उनके कई समर्थक बीजेपी में शामिल हो गए हैं. तेलगु देशम पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली.

बीजेपी में शामिल हुए इन प्रमुख नेताओं ने तीन तलाक और अनुछेद 370 पर बीजेपी का खुलकर समर्थन किया था, तभी से इन नेताओं के बीजेपी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे.

तेलगु देशम पार्टी छोड़ कर आए लंका दिनकर ने कहा की यह आंध्र प्रदेश और तेलांगना के लिए बहुत अच्छा संकेत हैं. हजारों कार्यकर्त्ता बीजेपी में शामिल हुए हैं और इनमें कुछ राष्ट्रिय स्तर के बड़े नाम भी शामिल हैं. सरकार के तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाने और अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले के बाद अब भी बहुत से नेता हमारे साथ जुड़ना चाहते हैं.

जेप नड्डा ने कहा कि संगठन की चुनाव प्रक्रिया सितंबर से शुरू होगी और 31 दिसम्बर से पहले भाजपा को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल जाएगा.

नड्डा ने आगे बताया कि भाजपा संगठन के चुनाव को लेकर देशभर में आठ लाख बूथ स्तर पर चुनाव कराए जाएंगे और अक्टूबर में मंडल पर प्रतिनिधियों का चुनाव होगा. 15 दिसम्बर तक संगठन के चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. इसके बाद 31 दिसम्बर से पहले नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल जाएगा.


ताज़ा ख़बरें