जम्मू कश्मीर: बीते चार महीनों में आतंकी घटनाओं में 61 सुरक्षाकर्मी और 11 नागरिकों की मौत


eid ul azha prayers peaceful in valley says police

 

जम्मू कश्मीर में बीते चार महीनों में हुई आतंकी घटनाओं में 61 सुरक्षाकर्मी और 11 आम नागरिकों की मौत हुई है. इस दौरान 177 आंतकी घटनाएं हुई हैं.

सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी के जवाब में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ये सूचना दी है. रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान 142 लोग घायल भी हुए हैं.

जम्मू-कश्मीर के एक सामाजिक कार्यकर्ता रोहित चौधरी द्वारा सूचना के अधिकार कानून के तहत भेजे गए सवाल के जवाब में गृह मंत्रालय में निदेशक सुलेखा ने यह बयान जारी किया है.

उन्होंने बताया है कि घायलों में 73 सुरक्षाकर्मी और 69 असैनिक नागरिक हैं.

इससे पहले उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने कहा कि राज्य में अब तक 86 आतंकियों का सफाया किया जा चुका है. उन्होंने संकल्प जताया कि आतंकियों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.


ताज़ा ख़बरें