‘आर्टिकल 15’ निर्देशक बोले, फिल्म बनाने की संस्कृति को ही खत्म कर दे करणी सेना


Article 15 director anubhav sinha reaction against karni sena

 

बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना की आगामी फिल्म  ‘आर्टिकल 15’ विवादों में घिरी है.  इस फिल्म का करणी सेना विरोध कर रही है. करणी सेना ने कहा है कि अगर ‘आर्टिकल 15’ रिलीज हुई तो वे  फिल्म सहित इसके निर्माताओं के खिलाफ बड़ा एक्शन लेंगे और फिल्म को सिनेमाघरों में चलने नहीं देंगे.

वहीं करणी सेना की इस धमकी से बेहद नाराज होकर फिल्म के निर्देशक ने अनुभव सिन्हा ने कहा कि करणी सेना को किसी खास फिल्म को निशाना बनाने की बजाय फिल्म बनाने की संस्कृति को ही खत्म कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस तरह की चीज़ सिर्फ ये दर्शाती है कि देश में खुलकर बातचीत करने के लिए कोई जगह नहीं है.

अनुभव ने कहा कि करणी सेना इस फिल्म को  ब्राह्मण-विरोधी बता रही है. इससे पहले करणी सेना ने बिना वजह एक फिल्म को राजपूत-विरोधी कहा था. अनुभव ने जोड़ा, “जो लोग ये कहते है कि वे अच्छे परिवार से हैं तो उन्हे ऐसी फिल्म का विरोध नहीं करना चाहिए.”

‘आर्टिकल 15’  28 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.


ताज़ा ख़बरें