अमेरिकी हवाई हमले में अल-शबाब के 62 आतंकी ढेर
विकिपीडिया
अमेरिकी सेना ने सोमालिया के गांदरशे क्षेत्र में छह हवाई हमले करके अल-शबाब के 62 आतंकवादियों को मार गिराया है.
सेना के अफ्रीकी कमान ने एक बयान जारी करके कहा कि उन्होंने चार हवाई हमले 15 दिसंबर को किए जिसमें 34 लोग मारे गए.
इसके अलावा दो हवाई हमले 16 दिसंबर को हुए जिसमें 28 लोग मारे गए हैं.
बयान में कहा गया है कि देश की राजधानी मोगादीशु के दक्षिण के तटीय क्षेत्र गांदरशे में ये हवाई हमले हुए. इसमें कोई भी नागरिक हताहत नहीं हुआ है.
बयान में बताया गया कि ये सभी हवाई हमले सोमालिया की सरकार के करीबी सहयोग से किया गया है.