राजस्थान : गहलोत सरकार का बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 68 आईएएस के तबादले


68 ias officer transferred in rajasthan

 

राजस्थान सरकार ने अपने प्रशासनिक फेरबदल में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 68 अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. कार्मिक विभाग की ओर से जारी भारतीय प्रशासनिक सेवा के 68 अधिकारियों की स्थानांतरण सूची में जयपुर, दौसा, जैसलमेर, बाड़मेर, झालावाड़, उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर और बारां सहित 28 जिलों के जिला कलेक्टर तथा जिला मजिस्ट्रेट को बदल दिया.

इसके तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा के पवन कुमार गोयल को कृषि विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव, संजय मल्होत्रा को राजस्व, उपनिवेशन में प्रमुख शासन सचिव, रजत कुमार मिश्रा को सामान्य प्रशासन, मंत्रिमंडल सचिवालय में प्रमुख शासन सचिव, संदीप वर्मा को जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग का प्रमुख शासन सचिव, नरेश पाल गंगवार को प्रमुख शासन सचिव उर्जा विभाग तथा अध्यक्ष डिस्कॉम जयपुर तथा रोली सिंह को कार्मिक विभाग का प्रमुख शासन सचिव बनाया गया है.

आदेश के अनुसार मुख्यमंत्री के सचिव अजिताभ शर्मा अपने पद कार्य के साथ साथ राजस्थान अक्षय उर्जा निगम के अध्यक्ष और अभय कुमार सहकारिता विभाग के प्रमुख शासन सचिव का कार्य संभालेंगे. इसके साथ ही कई बड़े तबादले किए गए हैं.

इससे पहले बीते हफ्ते सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 40 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए थे. यह दूसरी बार है जब सरकार कि ओर से ये फेरबदल किए गए हैं.


ताज़ा ख़बरें