दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में भारत के सात शहर


7 cities are most polluted out of 10

 

दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में भारत के सात शहर आते हैं.  गैर-सरकारी संगठन ग्रीनपीस और एयर विजुअल की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक एनसीआर गुरुग्राम दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर है. यहां साल 2018 में वायु प्रदूषण का स्तर 135.8 फीसदी रहा. यह यूएस पर्यावरण संरक्षण संस्था(ईपीए) के मानक से तीन गुना ज्यादा है.

रिपोर्ट के मुताबिक गुरुग्राम में साल 2018 के दो महीने तक पीएम 2.5 का स्तर 200 से अधिक रहा है.  ईपीए के मुताबिक यह स्वास्थ्य के लिए बेहद खराब स्थिति है और  इसकी वजह से यहां रहने वाले लोगों को गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है.

रिपोर्ट के मुताबिक वायु प्रदूषण की वजह से हर साल पूरी दुनिया में 70 लाख लोगों की मौत हो जाती है.

दुनिया के सर्वाधिक 20 प्रदूषित शहरों में से 18 भारत में हैं. साल 2018 में सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश से ज्यादातर शहर हैं. प्रदूषण के मामले में लाहौर का 10वां, दिल्ली का 11वां और ढाका का 17वां स्थान है.

रिपोर्ट में जलवायु परिवर्तन को वायु प्रदूषण की प्रमुख वजह बताया गया है. इसके साथ ही पेट्रोलियम ईंधन से शहरों का प्रदूषण बढ़ा है.

3,000 शहरों में वायु गुणवत्ता की जांच की गई थी. जिनमें 64 फीसदी शहरों में विश्व स्वास्थ्य संगठन के पीएम 2.5 के तय मानक से अधिक पाया गया है.

वायु प्रदूषण पर जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन के शहरों में प्रदूषण का स्तर घटा है. चीन में साल 2017 की तुलना में वायु प्रदूषण में 12 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है. चीन की राजधानी बीजिंग सबसे प्रदूषित 100 शहरों की सूची से बाहर हो गया है.

चीन का सबसे प्रदूषित शहर होटन है, जहां एक बिल्डिंग से दूसरे बिल्डिंग को देखना मुश्किल है.
ग्रीनपीस की ओर से कहा गया है कि इन देशों की सरकार को प्रदूषण नियंत्रित करने के लिए साझा प्रयास करना चाहिए.


ताज़ा ख़बरें