अमेरिकी प्रतिबंध का असर: खली के निर्यात में 78 फीसदी की कमी


78 per cent reduction in oilseed exports

 

पशु चारे में इस्तेमाल होने वाली खली का निर्यात मई के में 78 प्रतिशत गिरकर 58,549 टन पर आ गया. ईरान पर अमेरिकी आर्थिक प्रतिबंधों के चलते निर्यात प्रभावित हुआ है. एक उद्योग संगठन ने यह जानकारी दी.

पिछले साल मई महीने में खली का निर्यात 2,63,644 टन था.

सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक बीवी मेहता ने कहा, ‘‘जहां तक खली का सवाल है, ईरान भारत का एक बड़ा बाजार है. ईरान पर अमेरिका के प्रतिबंध से हमारे निर्यात पर बड़ा बुरा असर पड़ा है. यह रुख आने वाले महीनों में भी जारी रहने वाला है.’’

संगठन के आंकड़ों के अनुसार, भारत पिछले महीने ईरान को महज 17,385 टन तेल खली का ही निर्यात कर पाया.

मेहता ने कहा कि उद्योग संगठन खली का निर्यात बढ़ाने के लिए अन्य बाजारों विशेषकर चीन के बाजार को दोबारा खोलवाने की कोशिश कर रहा है.


ताज़ा ख़बरें