एमएनएफ उम्मीदवार की संपत्ति में 797 फ़ीसदी की बढ़ोतरी
Wikipedia
मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के उम्मीदवार लालरिनलियाना सैलो की कुल परिसंपत्तियां पिछले पांच साल में 797 फ़ीसदी बढ़ी है. दो संगठनों की रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है.
आगामी 28 नवम्बर को होने वाले मिजोरम विधानसभा चुनाव में लड़ रहे उम्मीदवारों की संपत्तियों का विश्लेषण करते हुए मिजोरम इलेक्शन वॉच (एमईडब्ल्यू) और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म (एडीआर) ने पाया कि सैलो ने आगामी चुनाव के लिए सौंपे अपने हलफनामे में 3,22,85,100 रुपये की कुल संपत्ति की घोषणा की है.
2013 विधानसभा चुनाव के दौरान दाखिल उनके हलफनामे के अनुसार उन्होंने 36,01,219 रुपये की कुल संपत्ति की घोषणा की थी.
एमएनएफ, मिजोरम में एक्टिव राजनैतिक पार्टी है. यह नार्थ-ईस्ट रिजनल पॉलिटिकल फ्रंट में शामिल है, जिसने अपना समर्थन एनडीए को दिया है.